147 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ हुआ रवाना

 


147 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ हुआ रवाना

    

- कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह  ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय के बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष के 147 छात्र-छात्राओं का एक दल दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना हुआ। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। 

               बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राएं गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे साथ ही विभिन्न शोध संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे। इस दौरान छात्र भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, एन.बी.आर.आई, सी.आई.एस.एच सीमैप सहित अन्य संस्थानों में जाकर शोध एवं नई तकनीकीयों से रूबरू होंगे। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कर नई तकनीक यों को एवं शिक्षा में उसके उपयोग को लाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है।

      इस मौके पर निदेशक प्रसार प्रोफेसर ए.पी राव निदेशक प्रशासन एवं परीक्षण डॉ अशोक कुमार सिंह, इंजीनियर ओमप्रकाश, कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, सह अधिष्ठाता डॉ एस के सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी. नियोगी, डॉ उमेश चंद्र, डॉ एन आर मीणा, डॉ. एकता सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा