8 अपराधिक मामले में वांछित युवक को पुलिस अभी तक नहीं कर सकी गिरफ्तार
पुलिस को गुमराह कर फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में एसएसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज़
8 अपराधिक मामले में वांछित युवक को पुलिस अभी तक नहीं कर सकी गिरफ्तार
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी एक युवक के खिलाफ एसएसपी मुनिराज जी के आदेश पर इनायत नगर थाने में धोखाधड़ी की गंभीर आपराधिक धाराओं में पांचवा मुकदमा दर्ज हो गया है। हालांकि इसके पूर्व भी गलत तथ्यों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस अर्जित करने के मामले में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भी धोखाधड़ी
सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
बताते चलें कि बीते 27 दिसंबर को एसएसपी मुनिराज जी द्वारा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम को प्रेषित किए गए शिकायती पत्र में उल्लिखित किया गया है कि शिकायतकर्ता साहब लाल जायसवाल पुत्र सीताराम जायसवाल निवासी देवरिया के गांव के सचिन जायसवाल पुत्र भगेलू जिन्होंने अन्य पता ग्राम खिहारन थाना इनायतनगर जिसका आपराधिक इतिहास है। उसके द्वारा थाने के स्टाफ को मिलाकर अपना पासपोर्ट बीते 18 नवंबर 2014 को जारी करवाया गया है। जिस पर सचिन की जन्म तिथि 1 जनवरी 1981 दर्ज है जबकि उसके पैन कार्ड पर जन्म तिथि 30 अगस्त 1984 दर्ज है। सचिन द्वारा अपना पासपोर्ट बनवाते समय अपने आपराधिक इतिहास व अपनी असली जन्म तिथि को छिपाकर थाने से मिलकर पासपोर्ट बनवाया गया है। जिसके संबंध में जांच करा कर आख्या भी उपलब्ध कराई गई है। जिसके अवलोकनार्थ के बाद पासपोर्ट धारक सचिन जायसवाल उपरोक्त के विरुद्ध थाना इनायतनगर में 7 अभियोग एवं नई दिल्ली में गंभीर आपराधिक धाराओं में एक मुकदमा पंजीकृत होना पाया गया। इसके बावजूद भी सचिन जायसवाल द्वारा अपने विरुद्ध पंजीकृत अपराधियों को छुपाते हुए पासपोर्ट जारी कराया गया है जो एक गंभीर प्रकरण है। एसएसपी ने प्रेषित किए गए आदेश पत्र में पन्नों का साथ भी संलग्न किया है। एसएसपी के आदेश पर आखिरकार इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने आरोपी सचिन जायसवाल के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस एक माह के अंदर दर्ज किए गए 8 गंभीर आपराधिक मुकदमों में अभी आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इनायत नगर थाना पुलिस ने 1 माह के अंदर उक्त युवक के खिलाफ सात मुकदमें दर्ज किए हैं, जबकि एक मुकदमा कोतवाली नगर में भी दर्ज हो चुका है।
Comments
Post a Comment