बच्चे ही देश की संपदा - अवधेश प्रसाद
बच्चे ही देश की संपदा - अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम संपन्न
अटल मंडपम सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में गंदगी देख विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी पर जताई नाराजगी
स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। निपुण लक्ष्यों एवं मूलभूत साक्षरता की आवश्यकता आदि को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे हमारा आंगन हमारे बच्चे को लेकर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित अटल मंडपम सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद रहे। कार्यक्रम स्थल अटल मंडप में प्रवेश करते ही रास्ते में भीषण गंदगी को देखकर विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह को कड़ी कहां की आदत में सुधार ले आइए वरना कार्यवाही की जाएगी बच्चे ही देश का भविष्य है उनके साथ खिलवाड़ ना किया जाए फटकार लगाई कहा कि जहां भी कार्यक्रम लगाया जाए स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। विधायक ने स्वयं झाड़ू लगाना शुरू कर दिया जिसे देख वहां मौजूद शिक्षक एवं बच्चे दंग रह गए।कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली 2 आंगनबड़ी कार्यकत्रियों एवं 5 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अवधेश प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा लगाए गए टी एल एम मेला एवं प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रसाद ने कहा कि उन्होंने 1989 में कैबिनेट मंत्री रहते हुए आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया था जिसका फायदा आज भी गांव के गरीबों को मिल रहा है उन्होंने कहा कि देश की संपदा हीरा एवं जवाहरात नहीं होते बल्कि वहां के बच्चे एवं नौजवान ही हैं राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने का काम एक शिक्षक का ही होता है जो बच्चों का बहुमुखी विकास करता है उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकार की ओर से दिए जा रहे मानदेय को कम बताया और घोषणा की कि आगामी विधानसभा के सत्र में वे इनके मानदेय को बढ़ाने की आवाज उठाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर रिचा सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भीषण ठंड तथा अवकाश होने के बावजूद भी भारी संख्या में महिला शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कर्मियों के कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर विवेक शाही ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष कार्यक्रम हमारे आंगन हमारे बच्चे पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को ए आर पी यशवीर सिंह, सुनील दत्त शर्मा, सत्येंद्र द्विवेदी एवं पारिजा श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इसके अलावा दर्जनों शिक्षकों ने भी शैक्षिक उन्नयन को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अध्यक्ष मुकेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के अंत में मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने स्वच्छता अभियान को लेकर साफ सफाई किए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों शबाना आज़म और खुशबू सिंह सहित शिक्षिका मृणाली वर्मा, प्रीति यादव, अमिता शर्मा, संध्या कुमारी और शिक्षक अरविंद राही को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके मंत्री भगवती प्रसाद यादव शिक्षक नेता सुरेंद्र वर्मा, विजय कुमार सिंह बीएल मिश्रा, जी एन रावत, विवेक सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment