न्यायालय के आदेश पर जमीन की हुई पैमाइश


 न्यायालय के आदेश पर जमीन की हुई पैमाइश

एसडीएम द्वारा गठित राजस्व टीम ने  पुलिस की मौजूदगी में निसादेही कर गड़ाया खूंटा

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोभियारा गांव निवासी राजबहादुर आदि द्वारा अपने बाग की बंटवारे के जमीन को लेकर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के यहां वाद दायर कर रखा था । जिसमें विद्वान अधिवक्ताओं दिनेश उपाध्याय एवं अमित तिवारी द्वारा न्यायालय को बताया गया कि बाग में और कई खातेदार दर्ज हैं जिसमें राजबहादुर आदि के नाम 160 एयर बाग का तन्हा हिस्सा बनता है जिनका पूर्व में लेखपाल द्वारा नजरिया नक्शा बनाकर न्यायालय को प्रस्तुत किया जा चुका था । जिसके आधार पर न्यायालय ने विद्वान अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनते हुए आदेश पारित किया है उक्त 160 एयर पर राजबहादुर पुत्र राजाराम की बाग है। अधिवक्ता अमित तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को  न्यायालय के आदेश पर गठित राजस्व टीम द्वारा बाग की नाप की गई साथ में चौकी बारुन पुलिस उपनिरीक्षक बब्लू कुमार हमराही कांस्टेबल के साथ मौजूद रहे इस मौके पर राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह प्रधान जोभियारा, सूरज यादव जिला पंचायत सदस्य, समर बहादुर सिंह ,कमालू ,पप्पू खां, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे । बाग के अन्य सभी खातेदार भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय