वैज्ञानिक विधि से मसाले की खेती कर आय दोगुनी कर सकते किसान
वैज्ञानिक विधि से मसाले की खेती कर आय दोगुनी कर सकते किसान
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या में चल रही मिशन एकीकृत औद्योगिक विकास योजना द्वारा मसाला एवं सगंध पौध की वैज्ञानिक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में जगदीशपुर स्थित तेतारपुर में आयोजित किया गया।
शिविर में किसानों को जानकारी देते हुए उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि मसाला खेती के प्रति प्रदेश के किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। वैज्ञानिक विधि से मसालों की खेती करके किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। अदरक एवं हल्दी की वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डा. पाठक ने बताया की किसान लहसुन की खेती भी कर सकते हैं जिसका प्रयोग मसाला बनाने के लिए किया जाता है। लहसुन इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है।
शिविर में मौजूद प्राध्यापक डा. भानु प्रताप सिंह ने किसानों को पौधों में लगने वाली बीमारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मसाला पौधों में बीमारी लगने के बाद उसकी गुणवत्ता भी घट जाती है और निर्यात भी प्रभावित होता है। उन्होंने बताया की इन पौधों में होने वाली बीमारी प्रकोप किसी भी अवस्था में हो सकता है।
कार्यक्रम का आयोजन परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा. राम सुमन मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर डा. सीएम ओझा, डा. आशीष कुमार सिंह, शीतला प्रसाद तिवारी, सिद्धनाथ तिवारी सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।
Comments
Post a Comment