एसडीएम बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव ने विधिक सेवा शिविर में लोगों को दी जानकारी
एसडीएम बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव ने विधिक सेवा शिविर में लोगों को दी जानकारी
रिपोर्ट: राहुल मिश्र
सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बल्दीराय तहसील के सभागार में बल्दीराय उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश के अध्यक्षता में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है । तो उसका समाधान होता है।
आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए,अगर आपको अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो आप उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं।यदि आप अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो आप जिले स्तर पर जिला प्राधिकरण के सचिव से तथा तहसील स्तर पर तहसील समिति के सचिव तहसीलदार से अपनी समस्या बता सकते हैं। उनके द्वारा समाधान अवश्य किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय,सीओ रमेश,थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह,बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह,ध्रुव राज पांडे,अनिल यादव,जेडी दुबे,राजेश सिंह, सर्वोदय सिंह,अजय सिंह,अजय दुबे,संजय सिंह,विमलेश त्रिपाठी,आलोक श्रीवास्तव,पवन दूबे,अखिलेश पाठक,आनंद तिवारी,शीतला प्रसाद पांडे,कैलाश नाथ शुक्ला,राजीव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम श्रीवास्तव ने किया।
Comments
Post a Comment