स्वास्थ्य कर्मी ने एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव
स्वास्थ्य कर्मी ने एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव
रिपोर्ट:पीपी सिंह
बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। स्वास्थ्य कर्मी ने एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस कर्मचारियों ने महिला को प्रसव पीड़ा उठने के दौरान ईएमटी व पायलट के सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया सुरक्षित प्रसव होने पर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की मिली जानकारी के मुताबिक- रानी पत्नी राम बख्श निवासी लाकेहटा को प्रसव होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचित किया सूचना पर 108 एंबुलेंस की गाड़ी यूपी 32 बीजी 9807 के ईएमटी, विनोद कुमार पायलट शिवशंकर महिला को लेकर स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराने में सफल रहे जच्चा बच्चा स्वस्थ होने पर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए विभाग का आभार जताया.
Comments
Post a Comment