नेताजी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग के साथ 126 मीटर तिरंगा 126 पौंड का माला से मना बोस का जन्मोत्सव


 नेताजी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग के साथ 126 मीटर तिरंगा 126 पौंड का माला से मना बोस का जन्मोत्सव

रिपोर्ट बेचन सिंह 

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्मोत्सव मनाया गया। 


 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के सफाई के बाद गंगा जल से स्नान कराया गया। उसके पश्चात नेता जी के 126 वे जन्मोत्सव पर 126 मीटर तिरंगा पहनाने के पश्चात 126 पौंड का दिव्य माला पहना कर साथ ही 126 प्रकार की मिठाई वितरण किया गया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा  कि रघुवंश हिंदू के नेतृत्व में 23 जनवरी 2019 के उस मांग को दोहराया जब 11 कुंटल व 13 किलोमीटर लंबा विश्व का सबसे लंबा तिरंगा फैलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया जिसमें यह मांग थी कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए।


पराक्रम दिवस के घोषणा से नेता जी के उपलब्धि को वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए। विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति इस अभियान को आगे बढ़ाती रहेगी और पूरा करवाकर दम लेगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय