मिल्कीपुर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस।
मिल्कीपुर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस।
मिल्कीपुर के सभी संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद हुआ राष्ट्रगान।
राम जानकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 8 हजार छात्र छात्राओं द्वारा 4 कि०मी० की निकाली गई प्रभात फेरी। रही आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील सहित क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस बृहस्पतिवार को बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों सहित अन्य संगठनों में ध्वजा फहराया गया। शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरिया निकाली गई। संस्थानों में बच्चों द्वारा सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं राष्ट्र गीतों सहित अन्य कार्यक्रमों की धूम मची रही। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिल्कीपुर तहसील परिसर में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर अधिकारियों तथा कर्मचारियों व अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों को संविधान की शपथ दिलाई।
इस मौके पर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह सहित तहसील कर्मी व अधिवक्ता मौजूद रहे। तहसील परिसर में बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओं के साथ ध्वज फहराया और राष्ट्रगान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता तथा अन्य लोग मौजूद रहे। मिल्कीपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहित सर्किल के तीनों थानों इनायत नगर, कुमारगंज व खंडासा पर ध्वजारोहण के बाद क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। वन रेंज कुमारगंज कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी पीके श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तथा श्रीवास्तव द्वारा वन कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर, अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज तथा तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लॉक मुख्यालयों उपखंड अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर, अमानीगंज व हैरिंग्टनगंज पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने प्रशासनिक भवन पर झंडारोहण किया इस दौरान सभी अधिष्ठाता एवं कर्मचारी मौजूद रह कर संविधान की शपथ ली। वही परिसर स्थित डीएवी कॉलेज में भी कुलपति ने झंडारोहण किया नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी और बच्चे मौजूद रहे प्राथमिक विद्यालय सेवरा में ग्राम प्रधान रविंदर यादव अलीपुर खजूरी प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान समीम अगर बा प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान इंद्रसेन यादव प्राथमिक विद्यालय अस्थना में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवनाथ यादव श्री राम सिंह गुलेरिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय यशवंत नगर कुरावन में प्राचार्य डॉक्टर शीलवंत सिंह डॉक्टर बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज रामगंज में प्रबंधक अरिसूदन पांडे ने झंडारोहण किया विद्यालय स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर राम जानकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर अमावा सूफी की प्राचार्य मीरा मिश्रा एवं रंजना सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डां अवधेश शुक्ला के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस पर 8 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा 4 कि०मी० लंबी शोभायात्रा निकाली गई। जो मिल्कीपुर क्षेत्र की सबसे बड़ी व चर्चित शोभायात्रा रही। गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश शुक्ला ने घोषणा करते हुए कहा कि तपस्थली कॉलेज डीली सरैया के छात्र-छात्राओं का बीए, बीएससी, बीकॉम कक्षाओं की पढ़ाई 3 वर्ष अर्थात पाठ्यक्रम पूरा होने तक के लिए निशुल्क किया गया है। साथ ही साथ विद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं के हित में और भी कई घोषणाएं की गई है।
Comments
Post a Comment