संदिग्ध जंगली हिंसक जानवर ने पांच बकरियों को बनाया निवाला


 संदिग्ध जंगली हिंसक जानवर ने पांच बकरियों को बनाया निवाला 


वन विभाग ने गांव में हिंसक  जानवर को पकड़ने के लिए लगाया पिंजारा

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

खंडासा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जगदीशपुर गांव में हिंसक जंगली जानवर का आतंक बना हुआ है जिसके कारण गांव के लोग रात रात भर रतजगा करके अपने पशुओं की रखवाली कर रहे हैं । हिंसक जानवर के हमले में गांव की 5 बकरियां मारी जा चुकी है तथा एक बकरी को हिंसक जंगली जानवर ने घायल कर दिया है ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोदश्रीवास्तव वनरक्षक वन दरोगा अतुल निषाद सुरेश यादव कुलदीप पांडे विष्णु चौहान अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर  पग चिन्हों का निरीक्षण किया तथा गांव में हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया ।

जगदीश पुर गांव के  दक्षिण स्थित घने जंगलों मे दो दिन पहले कुछ चरवाहे बकरी चराने गये थे तभी एक बकरी गायब हो गयी सुबह उसका कंकाल मिलने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी  जब तक वन विभाग हरकत में आता उसके पहले  23 जनवरी की रात में हिंसक जंगली जानवर ने चार और बकरियों को अपना निवाला वना लिया है।

जगदीशपुर गांव के प्रधान मोहम्मद अंसार ने बताया कि गांव के रहने वाले सलमान पुत्र इरशाद हरीराम पुत्र जग प्रसाद व राजकुमार पुत्र अलगू की बकरियों को हिंसक  जानवर ने अपना अब तक शिकार बनाया है ग्रामीणों के अनुसार वह हिंसक जानवर तेंदुआ हो सकता है जबकि वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अब तक  हिंसक  पशु की पहचान नहीं हो सकी है पग चिन्हों और मारे गए पशुओं के कंकाल पर लगे उसके दांत को देखकर उसकी पहचान कराई जा रही है फिलहाल गांव में वन विभाग ने अपनी विभाग की ओर से वनरक्षक सुरेश कुमार यादव व कुलदीप पांडे को प्रभावित गांव मे तैनात कर दिया हैं

जबकि गांव के लोगों में हिंसक जानवर को लेकर दहशत बरकरार है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय