युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मनाया सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती


युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मनाया सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती


बोस जी का देश के प्रति योगदान सदैव ही स्मरणीय-कुलदीप पाण्डेय

रिपोर्ट बेचन सिंह 

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।सामाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पण्डित बृजेश पाण्डेय जी के आहवाहन पर संस्था अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व निखिल कुमार गुप्ता के संचालन मे पैडलेगंज स्थित भारतीय स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी कि प्रतिमा समक्ष 126 वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मनाते हुए माल्यार्पण कर युवा कार्यकर्ताओं ने नेता जी को नमन किया.


इस दौरान युवाओं ने प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर देश के वीर जवानों,महापुरुषों एवं सैनिकों के प्रति सम्मान स्वरुप नारा लगाये तथा तिरंगा झण्डा लेकर नेता जी कि प्रतिमा का परिक्रमा किये.

जयंती मनाते हुए युवाओं ने सर्वप्रथम  वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी जी व संस्थाध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के साथ बोस जी कि प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर धूप दीप प्रज्जलित कर माल्यार्पण किये तथा युवाओं ने बोस जी को याद कर उनके नारे जय हिन्द तथा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दुंगा का जयकारा लगाये.


समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने सुभाष चन्द्र बोस जी को स्मरण करते हुए कहा कि भारत देश कि आजादी दिलाने मे अनेकों महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया, जिनमे से महान स्वतंन्त्रता सेनानी नेता जी भी थे,जिनका देश के प्रति योगदान सदैव ही याद रखा जायेगा.नेता जी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत व प्रभावशाली व्यक्ति थे,अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए नेता जी ने आजाद हिन्द भौज कि स्थापना कि तथा इनके द्वारा दिये गये जय हिन्द को राष्ट्रीय नारा व तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूगां को सुप्रसिद्ध नारा अत्यधिक प्रचलन मे आया.जयंती समारोह मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर बोस जी के प्रति समर्पण हेतु सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय, अखिलेश मल्ल, रजत मिश्र,निखिल कुमार गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव, मो. आकिब अंसारी, राजकुमार जायसवाल,

अनिरुद्ध श्रीवास्तव,अमरनाथ जायसवाल,शैलेश गुप्ता, हाजी जलालुद्दीन कादरी,नितेश गुप्ता गोरखपुरी, ई. हरिओम मल्ल,धनन्जय श्रीवास्तव,आयान अहमद नीजामी,सत्यम गहलोद, राजेश राजभर,फैजान खान, सूरज कुशवाहा आदि  भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय