वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह के निधन से शोक की लहर
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह के निधन से शोक की लहर
आचार्य नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रहते हुए महाविद्यालय को बढ़ाने में रहा सराहनीय योगदान
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।देश के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व चार विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित देश की तमाम नामचीन संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कृषि जगत व नवीन शोध से देश को नई पहचान देने वाले डा. कीर्ति सिंह का सोमवार को अपराहन में उनके जौनपुर शहर (उ.प्र.) आवास पर निधन हो गया। उनके निधन पर कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च के साथ साथ शोकसभा कर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डा. सिंह ने नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कृषि अधिष्ठाता पद से अपने सेवा शुरुआत की और यहीं वह कुलपति भी बनाये गये । कार्यकाल समाप्त होने के उपरान्त वह पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय हरियाणा, छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित आईजी केबी विश्विद्यालय के कुलपति हुए । वह भारत सरकार के एग्री साइंटिस्ट
रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरपर्सन, वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउण्डेशन चेन्नई के चेयरपर्सन रहे। वह एक दर्जन से अधिक पीएचडी विद्यार्थियों के गाइड रहे। उन्होंने सब्जी फसल के क्षेत्र में तमाम किस्मों पर शोध किया ।
डा. सिंह को दो दर्जन से अधिक नामचीन संस्थाओं ने कृषि क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया है। उन्होंने देश के बाहर विदेशों में बैंकाक, फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, कम्बोडिया, डकार सेनेगल में विशेषज्ञ के रूप में, अपना रिप्रजेंटेशन दिया था। डा. सिंह का जन्म 26 मई 1934 को जौनपुर जनपद के केराकत तहसील क्षेत्र के बसगिट गाँव मे हुआ था । डा. सिंह के निधन की खबर सुनकर नरेन्द्र देव एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Comments
Post a Comment