संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत की बैठक संपन्न
संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत की बैठक संपन्न
रिपोर्ट बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क: अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत की एक बैठक रविवार को बक्शीपुर स्थित चित्रकूट मंदिर सभागार में हुई। जिसमें भारत माता पूजन, भरतमुनि जयंती एवं भारतीय नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रांत के संरक्षक हरिप्रसाद सिंह ने की । प्रांत महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं भारत माता पूजन के अवसर पर 25 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे राप्ती नदी तट पर रेतशिल्प का आयोजन किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार सुशील गुप्ता, भास्कर विश्वकर्मा एवं अन्य कलाकारों द्वारा देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी, सपूतों तथा भारत माता की प्रतिमा उकेरी जाएगी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्त ने बताया कि फरवरी में पंचम वेद के रचयिता आचार्य भरत मुनि की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें पूर्वांचल के रंगमंच की स्थिति विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे हरी प्रसाद सिंह ने बताया कि 21 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले भारतीय नव वर्ष (नवसंवत्सर) के मौके पर सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
21 मार्च को कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल मैदान से शाम 5:00 बजे से मंगलकामना यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सांस्कृतिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, फरुवाही नृत्य की टीम, विभिन्न धर्मों के लोगों तथा विचारधाराओं को मानने वाले शामिल होंगे। साथ ही भगवान श्रीराम की झांकी, भगवान शिव बरात, रामा दल आदि शामिल होंगे।
जबकि 22 मार्च को झारखंड के छाव दल मुख्य मंच पर महिषासुर मर्दिनी तथा अन्य प्रसंगों पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन करेगी, जबकि 23 मार्च की शाम 6:00 बजे मुख्य मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा आयोजन की सफलता के लिए सदस्यों को दायित्व पर गए हैं। इस मौके पर राजेश श्रीवास्तव,अनूप अग्रवाल, सुधा मोदी, सुशील श्रीवास्तव, जितेंद्र, नितिन जयसवाल, आशुतोष मिश्र, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, भास्कर विश्वकर्मा, सुशील गुप्ता, गायत्री रत्ना, डॉक्टर रेखा रानी शर्मा, सुनीता बरनवाल, कुंदन वर्मा, डॉक्टर भारत भूषण, विनोद श्रीवास्तव, जी आर बरनवाल, प्रेमनाथ, आलोक श्रीवास्तव, रणंजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment