लोकनायक तुलसीदास के नाट्य मंचन में कलाकारों का पूजन सराहनीय- डॉ. धर्मेंद्र

 


लोकनायक तुलसीदास के नाट्य मंचन में कलाकारों का पूजन सराहनीय- डॉ. धर्मेंद्र

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। पात्र पूजन कार्यक्रम में तुलसीदास की जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास में किरदार निभाने वालों का कलाकारों का पूजन सराहनीय है। 

उक्त बातें सन रोज संस्थान के नाट्य विभाग द्वारा महान रचनाकार एवं कवि के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास में भूमिका कर रहे कलाकारों के पात्र पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने निर्देशक एवं कलाकारों को बधाई दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी का सुधा मोदी ने कहा कि कलाकारों के मेहनत से ही लोकनायक तुलसीदास के जीवन चरित्र को हम बेहतरीन तरीके से कर सकेगें। पात्र पूजन कार्यक्रम के लिए आयोजक एवं नाटक निर्देशक विवेक कुमार अस्थाना को बधाई। इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन, नाट्य परिकल्पना एवं निर्देशक विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि ग्रंथ हमें संस्कृति और कालक्रम की जानकारी देता है। प्रभु श्री राम के बारे में उनके जीवन काल, उनकी सामाजिक समरसता और उनके सुन्दर परिवेश को महान रचनाकार एवं कवि तुलसीदास ने रामचरितमानस और विभिन्न कृतियों को सामान्य लोगों के लिए सरल भाषा अवधि में लिखें है जिनसे उनकी लोकप्रियता जन जन तक पहुंची है। ऐसे लोकनायक तुलसीदास के जीवन पर  नाट्य मंचन करना और उसमें अभिनय करने वाले कलाकार पूजन के पात्र हैं जिनके सरल लेखन से प्रभु श्रीराम के जीवन और राम भक्त महाबली हनुमान को देश के कोने-कोने में जन जन तक पहुंचाया। इसी दृष्टिकोण से संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास में  अभिनय करने वाले कलाकारों को पात्र पूजन कार्यक्रम के माध्यम से पूजन कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ बालक दिव्य अस्थाना, वैभव गुप्ता, देव अस्थाना ने गायत्री मंत्र गाकर एवं राजेश श्रीवास्तव ने तुलसीदास के लिखित रचना रामचरितमानस एवं दोहे और चौपाई एवं अनुष्का शर्मा ने रामचरित मानस गीत प्रस्तुत किए। तत्पश्चात पात्र पूजन कार्यक्रम में संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास में अभिनय करने वाले कलाकार गुलाम हसन, बबीता शर्मा, डॉ. व्रजेंद्र नारायण, हरीश शर्मा, नरेंद्र कुमार, वीना आनंद, अमर चंद श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, मुकेश गुप्ता, बेचन गौड़, जागृति गुप्ता दिव्य अस्थाना, गुप्ता, देव अस्थाना राजेश श्रीवास्तव एवं संगीत के लिए के.के. सिंह को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर, रामपट्टीका पहनाकर व पुष्प वर्षा कर उनका पूजन किया गया। उसी क्रम में आए हुए सभी अतिथियों को संस्थान द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग संरक्षक नवीन रंजन श्रीवास्तव का रहा।

कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह आशु, संस्थान प्रमुख निहारिका अस्थाना, देश दीपक, विनोद कुमार,  दर्शनानन्द श्रीवास्तव, दिव्या भारती, अमरनाथ श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय