रजिस्ट्री ऑफिस तक बैनामा कराने जाने वालों को जलभराव व कीचड़ के चलते हो रही दुश्वारियां
रजिस्ट्री ऑफिस तक बैनामा कराने जाने वालों को जलभराव व कीचड़ के चलते हो रही दुश्वारियां
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर /अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील स्थित उप निबंधक कार्यालय जाने वाली रास्ता बद से बदतर हो गई है आए दिन बैनामा करने आ रहे लोग चोटिल हो रहे हैं वही कीचड़ के चलते बैनामा लेखों के कागजात भी खराब हो जा रहे हैं बताते चलें कि तहसील से उप निबंधक कार्यालय पर आने वाला मार्ग पर 1 फीट पानी भरा हुआ है वहां की स्थिति बरसात से भी बद से बदतर है लोग वृद्ध महिला एवं पुरुष बैनामा करने के लिए उक्त रास्ते से आने से कतरा रहे हैं जिससे रजिस्ट्री ऑफिस के राजस्व पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
रजिस्ट्री ऑफिस स्थित नलकूप कॉलोनी तथा तहसील के आला अधिकारियों के आवास बने हुए हैं जहां कॉलोनी के गंदे पानी को इकट्ठा करने के लिए सोख्ता गड्ढे बने हुए हैं जिन्हें कॉलोनी के लोगों द्वारा कूड़ा कबाड़ से भरकर बंद कर दिया गया है जिसके चलते गंदे पानी सड़क पर भर कर गंदगी एवं दुर्घटना को दावत दे रहे हैं दस्तावेज लेखकों ने बताया कि सरकारी नलकूप की सप्लाई का पानी तथा अधिकारियों के आवास से निकला गंदा पानी सड़क पर आकर भर जाता है तमाम लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं वही मोटरसाइकिल व अन्य चार पहिया वाहन आने से कीचड़ गंदा पानी तख्ते पर भर जाता है जिसके चलते स्टांप खराब होने के साथ-साथ तख्ते पर बैठे हुए बेनामा के लिए आये लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं दस्तावेज लेखकों ने तहसील प्रशासन से सड़क पर भरे गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment