ग्रामीण बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस तराशने की है जरूरत -अमर बहादुर सिंह
ग्रामीण बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस तराशने की है जरूरत -अमर बहादुर सिंह
आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज बिरधौरा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।बल्दीराय तहसील स्थित आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज बिरधौरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा राष्ट्रगीत, लोकगीत ,एकांकी, नाटक के साथ अनेकों नित्य ने अतिथि दीर्घा का मन मोह लिया वहीं मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव /जेल विजिट अमर बहादुर सिंह ,विशिष्ट अतिथि पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बच्चनू भइया, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, कांग्रेस जिला मंत्री अरविंद सिंह त्रिलोक चंदी ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत रहे वही मुख्य अतिथि अमर बहादुर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि ग्रामीणांचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस तराशने की जरूरत है जो विद्यालय पूरी तरह से अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन कर रहा है। अपने देश की स्वतंत्रता व अपना स्वयं का शासन करते हुए हम प्रजातंत्र के रूप में पूरे विश्व में प्रथम स्थान रखते हैं। बच्चों को एक अच्छे नागरिक बनने व देश के प्रति सच्ची समर्पण करते हुए चौमुखी विकास करने के लिए प्रेरित किया। पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बच्चनू भइया ने बच्चों को आजादी के नायकों के बारे में बताया गया उनके द्वारा देश की संप्रभुता को कैसे स्थापित किया गया और बताया कि अब हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि संप्रभुता हमेशा बनी रहे ।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना हमारे अध्यक्ष जी का प्रमुख लक्ष्य है जिस के क्रम में आदर्श श्री गोसाई बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज में सुलभ शौचालय के साथ अनेकों विकास कार्य कर बच्चों के सभी सुविधाओं पर हमेशा ध्यान दिया जाएगा । जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव ने बच्चों की प्रतिभा निखार के लिए अनेकों टिप्स दिए संस्था संयोजक बाल गोविन्द मौर्य ने सभी अतिथि का माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। वही उप जिला अधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा तहसील स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा अलंकृता सिंह प्रथम स्थान पाई थी जिसे संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र व फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया ।इस मौके पर प्रबंधक डॉ राम अभिलाष मौर्य, वरिष्ठ समाजसेवी उमेश दूबे ब्बलू भैया, डॉ समीम खान, शिव प्रसाद मौर्य जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, मो. शफीक खान, अधिवक्ता आशीष तिवारी ,विनय सेन मीडिया प्रभारी ,राजदेव यादव, आलोक कुमार श्रीवास्तव ,राम यज्ञ यादव ,होली वीजन कामेंट के प्रबंधक मो.निहाल अहमद खान, मो. जहीर आलम, मो. इमरान खान ,राहुल दुबे ,पत्रकार एकता संघ के जिला महामंत्री प्रदीप पांडेय, पीर मोहम्मद खान, प्रधानाचार्य रामदेव यादव ,हरि गोविन्द मौर्य, राजित राम यादव, अरुण अग्रहरी ,दल बहादुर यादव, प्रभाकर अग्रहरी, रामजीवन यादव, हरिराम मौर्य, किरण सिंह, प्रीति यादव, संध्या यादव ,अंजलि विश्वकर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक भयेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
Comments
Post a Comment