कृषि विश्वविद्यालय में शान से लहराया तिरंगा
कृषि विश्वविद्यालय में शान से लहराया तिरंगा
- कुलपति ने किया ध्वजारोहण, एनसीसी के छात्र छात्राओं ने परेड मार्च कर तिरंगे को दी सलामी
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
आचार्य प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा मैदान में गुरुवार को 74वे गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सामूहिक रूप से कुलपति द्वारा राष्ट्रगान व राष्ट्र के प्रति संकल्प हुआ शपथ पढ़ा गया जिसको विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने भी एक साथ दोहराया। इस दौरान एनसीसी के छात्र छात्राओं ने परेड मार्च किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर कुलपति, शिक्षकों व कर्मचारियों ने जगह जगह पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर कुलपति ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस पर बोलते हुए कहा कि सन् 1950 में आज ही के दिन 26 जनवरी को हमारे देश को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि यह दिन आत्मावलोकन का दिन है, कि हमने 74 वर्षों में किन-किन क्षेत्रों में कितनी प्रगति है और आगे किस प्रकार हम देश के सभी नागरिकों को उत्तम शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, कृषि उद्यमिता, तकनीकी विकास, पोषण युक्त भोजन आदि के बारे में नए सिरे से सोचने की आवश्यकता है। इसी क्रम में कुलपति ने अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन और प्रक्षेत्र फार्म पर काम करने वाले 24 श्रमिकों को साल भेंट किया एवं उनके कार्यों की जमकर सराहना की।
वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय परिसर स्थित एनडी डीएवी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विश्वविद्यालय के कुलपति ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत जहां पांव में पायल बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मेरा मुल्क मेरा देश गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment