एसएसपी की फटकार के बाद नींद से जागी इनायत नगर पुलिस

 


एसएसपी की फटकार के बाद नींद से जागी इनायत नगर पुलिस। 


महिला संबंधी अपराधों में भी इनायत नगर पुलिस उदासीन।


विवाहिता को मारपीट कर भ्रूण हत्या के मामले में पुलिस ने 26 दिन बाद दर्ज किया केस। 


पति सहित आठ के खिलाफ मारपीट व भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता के ससुरारी जनों द्वारा विवाहिता को जमकर मारे पीटे जाने के दौरान गर्भपात हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद इनायत नगर पुलिस ने आखिरकार पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता की शादी रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा गांव स्थित मक्का मस्जिद निवासी रहीम शाह के साथ हुई थी। पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उसकी शादी रहीम शाह के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही रहीम शाह, सास शहजादी, करीम शाह अब्दुल रजा एवं हिना, निशवा एवं गुलाब शाह उसे प्रताड़ित करने लगे थे और आरोप लगा रहे थे कि तुम्हारे गर्भ में पल रही संतान नाजायज है, जिसे अबॉर्शन करा दो। विवाहिता के मना करने पर उक्त लोगों द्वारा उसे जमकर मारा पीटा गया जिसके चलते विवाहिता को रक्तस्राव होने लगा और उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण का गर्भपात हो गया। युवती का आरोप है कि घटना के बाद उसने बीते 2 जनवरी को 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया था। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के बाद वह बीते 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य मिल्कीपुर जाकर अपनी चोटों का डॉक्टरी परीक्षण कराते हुए दवा इलाज कराया था। यही नहीं विवाहिता का यह भी आरोप है कि उसने इनायतनगर पुलिस को भी मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने हेतु तहरीर दी किंतु आरोपियों के प्रभाव के आगे उसकी सुनी नहीं गई। पुलिसिया कार्यवाही न होने से नाराज होने के उपरांत थकी हारी युवती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची जहां उसने एसएसपी को आपबीती बताया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने इनायत नगर पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए मामले में तत्काल प्राथमिकी कायम किए जाने के निर्देश दिए। एसएसपी की फटकार के बाद आखिरकार इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पति सहित उसके सास-ससुर देवर और ननद सहित 8 लोगों के खिलाफ मारपीट व भ्रूण हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय