मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में पेश 42 मामलों के सापेक्ष 9 का निस्तारण।

 


मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में पेश 42 मामलों के सापेक्ष 9 का निस्तारण

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 42 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 9 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 5 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें एक शिकायत का निस्तारण मौके पर करा दिया गया। इनायत नगर थाने पर एसडीएम अमित कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 30 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। ग्राम पंचायत इनायत नगर में नवीन पति की जमीन जोक थाने से फटी हुई बताई जा रही है जिस पर ग्राम प्रधान रेनू यादव के पति भारत यादव द्वारा कब्जा कर रखा था उप जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस बल के साथ खूंटा गढ़वा करके जमीन खाली करवा गई वही शिकायतकर्ता हेमराज पुत्र बुधई निवासी बवा पूरे तिवारी ने आरोप लगाया कि मेरी पुत्री की शादी 1 वर्ष पूर्व कृष्ण कुमार पुत्र रामकरण निवासी ईट गांव थाना इनायत नगर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी जिसको कृष्ण कुमार द्वारा अपने साथ दिल्ली शहर में रखा जा रहा था 2 दिन पूर्व मेरी पुत्री को मेरे दामाद कृष्ण कुमार तथा उनके भाई जयकुमार सुरजीत साथ रहते थे जिन्होंने मुझसे दहेज में मोटरसाइकिल व पाच लाख नगद मांग की थी मैंने असमर्थता जताई उसके बाद विपक्षियों ने मेरी पुत्री पूनम को जान से मार दी जिसकी सूचना भी मायके वालों को नहीं दी गई आनन-फानन में विपक्षियों द्वारा लाश का दाह संस्कार भी कर दिया गया द्वारा  जिनमें से 8 मामलो का एसडीएम द्वारा तत्काल मौके पर निस्तारण करा दिया गया। इसके अलावा खंडासा थाना पर नायब तहसीलदार अनिल दुबे की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मेे थाना क्षेत्र से 7 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। मामला राजस्व तथा पुलिस से संबंधित होने के कारण एक भी मामले का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका। थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित जिन मामलों का त्वरित निस्तारण नहींं हो सका उन्हेंं निस्तारित किए जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय