विभाग की उदासीनता के चलते सड़क गड्ढों में तब्दील, राहगीर होते हैं हैरान व परेशान


 विभाग की उदासीनता के चलते सड़क गड्ढों में तब्दील, राहगीर होते हैं हैरान व परेशान 


रिपोर्ट: रमेश मिश्र


महराजगंज। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। महराजगंज से फरेंदा जागीर जाने वाली सड़क पर जानलेवा गड्ढों से आये दिन कोई न कोई चोटिल हो रहा है। सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। वर्षों से सड़क पर चलना दूभर हो चुका है। आये दिन पढ़ने वाले बच्चे, बुजुर्ग व राहगीर सङक पर गड्ढों के कारण गिरकर चोटिल हो रहे हैं।  विभागीय जिम्मेदारों के कान में जूं नहीं रेंग रही है। 


इस सड़क का कोई पुरसाहाल नहीं है। विभाग किसी गंभीर घटना का इंतजार कर रहा है। लगता है तभी उस सड़क पर ध्यान देगा। बीते दिनों उक्त गड्ढों के कारण एक गम्भीर दुर्घटना हुई। फरेंदा जागीर गांव के निवासी मंजीत पुत्र कृष्ण कुमार  महराजगंज जा रहे थे। गढ्ढे के कारण मोटर साइकिल से गिरकर गम्भीर चोटिल हो गए और उनको   कप्तानगंज ले जाया गया। जहां हालत बेहद गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिससे आसपास के ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।

आखिर विभाग कब सड़क को गड्ढा मुक्त करने की सुधि लेगा?

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय