नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की


 नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की

रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय 

अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। परसौली में श्री धाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य स्वामी गजानंद शास्त्री जी महाराज ने चतुर्थ दिवस की कथा में श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया कथा के मध्य में जैसे ही भगवान का जन्म हुआ पूरा पांडाल आनंदित हो गया, "नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल" की जयकारों से गूंज उठा, भगवान कन्हैया के जन्मोत्सव से भक्ति का करंट फैल गया सभी आनन्द विभोर होकर नृत्य करने लगे।हम सबके कल्याण के लिए एवं आज भगवान अधर्म का नाश करने तथा धर्म की स्थापना के लिए कन्हैया ने आज जन्म लिया

भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में महिलाओं ने गुड़ के सोठौरा का भोग परमात्मा को लगाया सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।

आचार्य सुनील तिवारी, प्रियव्रत शुक्ला, हिमांशु शास्त्री, आलोक शास्त्री,व मुख्य यजमान-श्री राम करन पाठक ,राज करन पाठक, राम मिलन पाठक,पंकज, अंगद, प्रांजल, गोलू जी व सभी भक्तजनों ने बाल कृष्ण भगवान की आरती उतारी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय