रामायण कॉन्क्लेव के दूसरे दिन नाटक राम की लीला का हुआ मंचन
रामायण कॉन्क्लेव के दूसरे दिन नाटक राम की लीला का हुआ मंचन
रिपोर्ट: बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सत्य सारथी नाट्य संस्था ने भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित नीलकंठ पांडेय द्वारा लिखित नाटक "राम की लीला" का मंचन किया । जिसका निर्देशन संजू राज खान ने किया। नाटक का मंचन शाहपुर थाना स्थित रैम्पस स्कूल के सभागार में शाम 6:00 बजे किया गया। ये नाटक प्रभु श्री राम के रावण वध के उपरांत अयोध्या लौटकर राज्याभिषेक के बाद की कथा पर आधारित है। राज्याभिषेक के बाद खुशी का माहौल था परंतु भगवान राम का मन विचलित है। और एक दिन लक्ष्मण के साथ भ्रमण पर निकलते हैं। लक्ष्मण लौट कर आने के बाद कहते हैं कि एक व्यक्ति दुखी है,एक स्वान रो-रोकर न्याय की गुहार लगाता है। भगवान श्री राम स्वान को बुलाते हैं और उसको न्याय देते है। एक दिन बारह वर्षों के बाद सीता पुनः राज्य में आती हैं और भगवान राम जब निकट जाने का प्रयत्न करते हैं तो वह धरती में समा जाती है।ये नाटक हमे प्रभु श्री राम के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा देता है।मुख्य कलाकारों में बबीता शर्मा, हरीश हंश, विनोद चन्द्रेश, राजन कुमार, अमित गुप्ता, अविनाश, रियाज अहमद उत्तम, व्यास, चंदन कुमार, अंगत उत्तम, मेकअप राधेश्याम, प्रकाश रवि अवस्थी, विशेष सहयोग-शाशी कान्त त्रिपाठी, रितेश चौहान बाबू भाई आदि। रामोत्सव नाट्य समारोह के संयोजक श्रीनारायण पाण्डेय ने ये सूचना दी है की कल दिनांक 20/02/2023 को शाम 6:00 बजे रैम्पस सभागार में सांस्कृतिक संगम की नाट्य प्रस्तुती सीता हरण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment