सात दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव रामोत्सव नाट्य समारोह की हुई शुरुआत

 



सात दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव रामोत्सव नाट्य समारोह की हुई शुरुआत

रिपोर्ट:बेचन सिंह 

       गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। शनिवार सात दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव रामोत्सव नाट्य समारोह की शुरुआत हुई जिसमें प्रथम दिन अभियान थिएटर ग्रुप ने नरेंद्रदेव पांडेय द्वारा लिखित व श्रीनारायण पाण्डेय द्वारा निर्देशित नाटक "शबरी" का मंचन किया गया । नाटक "शबरी" रामायण के एक प्रसंग पर आधारित है | नाटक शबरी यह कहता है कि कैसे भगवान राम ने शबरी, जोकि दलित समुदाय की एक वृद्धा औरत के हाथों बेर फल खा लिया और समाज में भाईचारे का संदेश दिया। आज इतने वर्षों बाद भी हम समाज में जाति भेद के आधार पर एक दूसरे को छोटे-बड़े में बांट देते हैं लेकिन भगवान राम ने अपनी प्रजा की एक औरत की इच्छा का भी आदर किया और बिना किसी भेदभाव के उसको पूरी तरह से स्वीकार किया| लेखक नाटक के उद्बोधन में अपनी संस्कृति के लिए कितना सजग दिखता है वह कहता है कि कितना समृद्ध कितना वैभवशाली, कितना परिपूर्ण हमारा इतिहास;परंतु पश्चिमी सभ्यता के,मिथ्या भ्रमजाल में उलझकर, हम अपनी संस्कृति से विमुख हो रहे हैं जिससे सामाजिक ह्रास हो रहा है | हम भूल गये, अपना आदर्श युग निर्माता, युग प्रवर्तक अपने महामानवों के,

अन्मान्य उत्कर्ष। आज समाज में जो लोग रामायण और राम को अनायास गाली दे रहे हैं उनकी आलोचना कर रहे हैं। लेखक उन पर भी एक बहुत बड़ा प्रहार करता है।वह कहता है जो निरखते पुरुषोत्तम में खोट वे होते हैं निश्चित अभिशप्त समाज से तिरस्कृत और परित्यक्त और वह समाज भी खंडित होता है। नाटक शाहपुर स्थित रैम्पस कालेज के सभागार में शाम 6:00 बजे खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल (राज्यसभा सांसद) मौजूद रहे साथ ही विशिष्ट अतिथियों में सुभाष जी (प्रांत प्रचारक), मा0 प्रदीप शुक्ला (विधायक सहजनवा),   हरिप्रसाद सिंह -( सदस्य -कबीर अकादमी ), राकेश श्रीवास्तव -सदस्य(संगीत नाटक अकादमी ), प्रोफेसर भारत भूषण (पूर्व सदस्य -ललित कला अकादमी),ब्रजेन्द्र नारायण (कार्यक्रम निदेशक -दूरदर्शन)  मौजूद रहे। नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों को आनंदमई किया और साथ ही एक भाईचारे का उदाहरण भी पेश किया। नाटक में काम करने वाले कलाकारों में शबरी–अंशिका मिश्रा, सुभाषिनी–स्मिता यादव, युवराज – आदर्श मिश्रा, अनंगपाल–कृष्णा राज,भदंत–जय गुप्ता,सात्वकी–सत्यम कुशवाहा,ऋषि मतंग–साहिल वर्मा, मुनि–अवधेश यादव, श्रीराम–प्राणेश कुमार, लक्ष्मण–श्रेयश तिवारी,युवक 1–विशाल गुप्ता,युवक 2–सुमित वर्मा,अनुचर–शुभम सिंह, अन्य युवक–आशीर्वाद श्रीवास्तव, अवनीश,श्याम बाबू, उदबोधन–अवधेश यादव,कृष्णा राज,प्रिया सिंह,बैदेही शरण,श्याम बाबू, मो0 बादशाह, सृष्टि जायसवाल, आयुष सिंह

मंच परे –

सह निर्देशक–प्राणेश कुमार, स्टेज मैनेजर–अवधेश यादव, म्यूजिक डिजाईन–प्रिंस राय,सेट डिजाईन–प्राणेश कुमार,विशाल गुप्ता,आयुष,अवधेश मेकअप–अंशिका, स्मिता प्रापर्टी मेकिंग–सत्यम, जय, वैदेही,विशाल,आयुष, प्राणेश अन्य सहयोग– यादवेंद्र यादव, विवेक द्विवेदी। रामोत्सव नाटक समारोह के संयोजक श्रीनारायण पांडेय ने  बताया  कि कल दिनांक 19/09/2023 को नाटक "राम की लीला" जोकि सत्य सारथी संस्थान द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा शाम 6:00 बजे रैंपस स्कूल के रतन मंच पर ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय