जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन संपन्न
जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन संपन्न।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
रिपोर्ट: राहुल मिश्र
सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। पंडित राम त्रिपाठी सभागार में जिला स्तरीय खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी का पांच दिवसीय आयोजन किया गया है।जो प्रदर्शनी 18 फरवरी तक चलेगी।प्रदर्शनी में जिले स्तर की खादी ग्राम उद्योग की कई दुकानें लगी हुई है।जिसमें फैंसी कपड़े से लेकर अन्य वस्तुओं तथा अन्य सामग्रियों को खरीदा जा सकता है। जिसका संयुक्त रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।इस अवसर पर 8 लोगों को फूल राज पाल,अनिल कुमार,आशीष यादव,सुधीर कुमार मिश्र,राहुल गोतम,अनिल कुमार,नरसिंह मौर्य,विनय चौरसिया को दोना पत्तल बनाने वाली मशीन सरकार द्वारा चयनित करके नि:शुल्क वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं लघु उद्योग भारती के संयोजक रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि खादी बस नहीं बल्कि विचार है जिसको गरीब से गरीब और अमीर से अमीर बनता है जो अमीरी गरीबी भेद मिटाता है त्रिपाठी ने कहा कि हम लोगों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें अपने जनपद के कई खादी वस्त्र जड़ी बूटियों गुड़ आदि सामग्रियां उच्च गुणवत्ता की है और विशेषकर यह सामग्रियां अपने जनपद की बनी हुई है वर्तमान सरकार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जनपद सुल्तानपुर में अभी हाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के पहले लगभग 300 उद्यमियों ने 26 अरब के ऊपर का एमओयू साइन किया जिससे लगभग 17000 लोगों को रोजगार मिलेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा बल्दीराय ब्लाक के प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि उद्योगों की स्थापना में सबसे बड़ी अड़चन बैंकों द्वारा की जाती है।जिसको हम सभी जनप्रतिनिधियों तथा औद्योगिक संगठनों एवं अधिकारियों को मिलकर दूर करना होगा।जिले में नए उद्योग स्थापित हूं। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि जैसा कि हमारे व्यापारी उद्यमी नेता रवींद्र त्रिपाठी ने कहा युवा उद्योग लगाने के लिए उत्साहित है।सरकार द्वारा उचित माहौल भी तैयार किया गया है।इसे धरातल पर उतारने के लिए उद्यमियों के उद्योग लगाने में आने वाली समस्याओं का निराकरण हर हाल में करना होगा तभी उद्योग स्थापित हो सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि अब हाथ से चलाने वाले चरखे की जगह खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित चरखा समूह को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उसके द्वारा काटे गए सूट को उचित दाम में खरीदा भी जा रहा है।जिससे खादी वस्त्रों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव कुमार सिंह को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव को जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव को क्षेत्री ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या अशोक शर्मा को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुल्तानपुर राम सुरेश यादव को अमेठी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्र को लेखा परीक्षक अरविंद कुमार सिंह को जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी राममूर्ति मौर्य को तथा उद्यमी सुमन कोरी, को स्मृति चिन्ह साल वा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन खादी ग्रामोद्योग आयोग के नसीर अहमद ने किया।इस अवसर पर खादी ग्राम उद्योग कर्मचारी अनिल कुमार पांडे,आशुतोष मिश्र,गोविंद पाठक, जगराम आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे। जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी सुल्तानपुर राम सुरेश यादव तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी महेंद्र बिष्ट ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।और बताया कि यह प्रदर्शनी 18 फरवरी तक चलेगी जिसमें कोई व्यक्ति आकर प्रदर्शनी देख सकता है खरीदारी कर सकता है।
Comments
Post a Comment