एसडीएम ने क्षेत्र के प्राचीनतम मंदिरों का निरीक्षण किया

 



एसडीएम ने क्षेत्र के प्राचीनतम मंदिरों का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर तहसील के एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने ग्राम कर्मडांडा स्थित प्राचीन कल्याणेश्वर पंचमुखी महादेवन मंदिर तथा खिहारन स्थित श्रवण आश्रम अंधीअंधा मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया।नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा द्वारा क्षेत्र के प्राचीनतम मंदिरों के जीर्णोद्धार कराने की मांग पर मंदिर पहुंचकर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण एसडीएम ने किया।कर्मडांडा में एसडीएम मिल्कीपुर ने मंदिर के साथ-साथ मंदिर के बगल स्थित रोहिणी मांटेसरी स्कूल की निर्माणाधीन बाउंड्री वाल का भी निरीक्षण किया और हल्का लेखपाल जगदम्बा यादव से मौका मुआयना कराकर मंदिर तथा सरकारी जंगल ढाक की भूमि को सुरक्षित करने का निर्देश दिया तथा मंदिर के पीछे स्थित माता पार्वती कुंड में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए कुंड में पानी भराने का भी निर्देश दिया।इसके बाद उपजिलाधिकारी ने खिहारन और देवरिया गांव के मध्य स्थिति श्रवण आश्रम अंधीअंधा मंदिर पहुंचकर वहां का स्थलीय निरीक्षण किया।यहां मौजूद मंदिर के महंत श्रीधराचार्य जी महाराज ने मंदिर परिसर की बाउंड्री वाल समेत मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की मांग किया।जिस पर एसडीएम ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की बात कही। 

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय