एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन के लिए रैली निकाली

 


एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन के लिए रैली निकाली।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन अभियान कार्यक्रम चलाया।जिसमे रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया।विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रार्थना सभा एवं  बौद्धिक कार्यक्रम के साथ अहिरौली सलोनी  गांव में कार्यक्रम की  शुरूवात किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा गांव के लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशीला पदार्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ साथ परिवार और समाज दोनों को प्रभावित करता है जो एक समृद्ध और आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना में बाधक है। शिविर के दौरान महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय