कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी तेज, आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल तक
कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी तेज,
आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल तक
- प्रदेश के 10 शहरों में आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा, ऑनलाइन किए जा रहे आवेदन
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षकता में लगातार बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। यह परीक्षा 30 व 31 मई को आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 10 शहरों में होगी। फार्म भरने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल तक निर्धारित है, उसके बाद किसी के फार्म को स्वीकार नहीं किए जाऐगे।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी में दाखिले के लिए परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.nduat.org.in या upcatetexam.net पर उपलब्ध है। एक मार्च से छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के लिए आवेदन करना शुरू कर दिए है।
प्रवेश परीक्षा के बाद इन विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश
संयुक्त प्रवेश परीक्षा से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय, बांदा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे।
Comments
Post a Comment