तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सडक पर पडी मिट्टी में घुसी चाचा की मौत, भतीजा घायल

 


तेज रफ्तार  मोटरसाइकिल सडक पर पडी मिट्टी में घुसी चाचा की मौत, भतीजा घायल

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। अयोध्या धाम से दर्शन कर घर लौट रहे चाचा भतीजे की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मिट्टी में घुसी चाचा की मौत भतीजा गंभीर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर बल्दीराय निवासी अनंतराम विश्वकर्मा पुत्र जगदंबा विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष अपने भतीजे विनोद कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम प्रसाद विश्वकर्मा के साथ अयोध्या दर्शन करने गए थे घर लौटते समय थाना कुमारगंज क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शारदा सहायक नहर पर फोरलेन निर्माण कार्य करा रही पीएनसी कंपनी द्वारा नहर पुल के निर्माण के बाद मिट्टी की पटाई कराई जा रही थी।

 रोड का कोई डायवर्जन कार्यदाई संस्था द्वारा नहीं कराया गया था जिसके चलते तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मिट्टी में घुसते ही पलट गई । चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर चाचा भतीजे को मिट्टी से किसी तरीके से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले गए जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अनमोल पाठक ने अनंतराम विश्वकर्मा को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही विनोद कुमार विश्वकर्मा का उपचार करते हुए खतरे से बाहर बताया।

उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे मोटरसाइकिल से विनोद कुमार अपने चाचा अनंतराम विश्वकर्मा के साथ अयोध्या दर्शन कर वापस लौट रहे थे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मिट्टी में घुस गई थी उपचार के लिए मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने अनंतराम विश्वकर्मा को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया दिया वही विनोद कुमार का उपचार करते हुए खतरे से बाहर बताया, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय