जल जीवन मिशन योजना बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत
जल जीवन मिशन योजना बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत
गांव की गलियों व सड़क किनारे पाइप बिछाने हेतु की गई खुदाई के चलते राहगीर हो रहे चोटहिल
पाइप लाइन निर्माण में लगे कर्मियों की बड़ी लापरवाही
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
भारत सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेयजल पीने के लिए चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन कनेक्शन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हो रहे पाइप लाइन कनेक्शन में लगे कर्मियों द्वारा बड़ी लापरवाही किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में योजना के तहत खुदाई करके पाइपलाइन बिछाई जा रही है। जहां एक ओर भारत सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए तेजी से कार्य कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गांव में जमीन की खुदाई कर पाइप का कनेक्शन करके कर्मचारी गहरे गड्ढे की पटाई करना भूल गए हैं। जिससे दर्जनों ग्रामीण गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। यही नहीं गड्ढे में गिरकर छुट्टा मवेशियों की जाने भी जा रही है और ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसा ही एक मामला कुचेरा बाजार के मदरिया गांव में देखने को मिला, जहां पाइप लाइन बिछाने के लिए कर्मियों द्वारा जमीन में लगभग 8 फीट गहराई का गड्ढा खोदकर पाइपलाइन का कनेक्शन कर दिया गया लेकिन गड्ढे को पाटना कर्मियों द्वारा मुनासिब नहीं समझा गया। जिसमें लगभग 3 गोवंश के गिरने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अपने खर्च से जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करके गोवंश को बाहर निकाल कर उन्हें दूसरे स्थानों पर दफनाया गया। यही हाल मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अस्थना गांव में उक्त कर्मियों द्वारा पाइपलाइन कनेक्शन करने हेतु खुदाई करके उसे पाटना भूल गए और अब ग्रामीणों को घर से बाइक लेकर निकलना तो दूर रहा पैदल भी निकलना मुश्किल हो गया है। उक्त कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों तथा मवेशियों को भुगतना पड़ रहा है। उक्त के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया की उक्त के संबंध में हमें भी पूरी जानकारी नहीं है कि कर्मियों द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है। फिलहाल जल जीवन मिशन के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निराकरण जरूर कराया आएगा।
Comments
Post a Comment