पलिया लोहानी ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत
पलिया लोहानी ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
हैरिंग्टनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत पलिया लोहानी को एक बार फिर मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहित किया गया है। सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने की ओर अग्रसर पलिया लोहानी ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट कार्य करने के एवज में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। निदेशक पंचायती राज प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा जिलाधिकारियों को जारी की गई चिट्ठी में लिखा गया है कि यह पुरस्कार पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को दिया जा रहा है।
ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में पलिया लोहानी ने अबतक विद्यालय के कायाकल्प से लेकर पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण, वाईफाई सुविधा से लैस लायब्रेरी, सीएससी सेंटर,ओपन जिम पार्क के साथ अमृत सरोवर निर्माण के अलावा सामाजिक गतिविधि के तहत महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत ग्राम पंचायत में महिला सभा और लाडो पंचायत के साथ ग्राम उत्सव का आयोजन, हर घर की पहचान बेटियों के नाम के तहत हर घर में बेटियों के नाम की नेम प्लेट, बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने हेतु बेटियों के साथ विशेष बैठक व महिला केंद्रित गाली रोकने हेतु गाली बंद घर आभियान चलाकर घरों में गाली बंद चार्ट लगाया गया है। बेटियों के सैनेट्री पैड के सुरक्षित निपटान हेतु इंसीनेटर की स्थापना भी गई है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड़ लाडो के नाम आभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया तो परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों को एग्जामिनेशन टिप्स दिए गए। ग्राम पंचायत में जल संचयन हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है। यही नहीं इस ग्राम पंचायत को शासन द्वारा ओडीएफ प्लस के लिए चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पलिया लोहानी ग्राम पंचायत के सशक्तिकरण हेतु तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा, ई -गवर्नेंस को बढ़ावा देने के साथ स्वच्छ एवं पर्याप्त जलयुक्त ग्राम पंचायत बनाने के साथ महिला सशक्तीकरण व कार्बन न्यूट्रल पंचायत बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment