शैक्षणिक भ्रमण से अपने मुकाम हासिल कर लौटें छात्र- डा. बिजेंद्र
शैक्षणिक भ्रमण से अपने मुकाम हासिल कर लौटें छात्र- डा. बिजेंद्र
कुलपति ने कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया रवाना
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विशेष शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। विश्वविद्याल के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बीएसी चतुर्थ वर्ष के छात्रों को रवाना किया। यह छात्र-छात्राएं आगरा, मथुरा और दिल्ली जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से कुल 23 छात्राओं व 97 छात्रों को रवाना किया गया है।
विश्वविद्याल के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण तभी सफल होगा जब छात्र कुछ हासिल कर लौटेंगे और उसे अपने जीवन में आत्मसात करें। कुलपति ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम मैनेजर डा. नवाज खान ने बताया की यह छात्र तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान आईसीएआर संस्थानों, पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा, नंद भवन सहित आदि शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र शिक्षा की बारीकियों को परखेंगे। छात्रों के साथ डा. नवाज खान, डा.सुप्रिया, डा.पीयूषा व डा. आदेष कुमार भी भ्रमण पर गए हैं।
शैक्षणिक भ्रमण को रवाना करने के मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठआता डा. डी.के दिवेदी, डा. उमेश चंद्रा, डा. आलोक एवं कृषि महाविद्याल के सह अधिष्ठाता डा. एस.के सिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment