झोपड़ी में आग लगने से छ माह के बालिका की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत
झोपड़ी में आग लगने से छ माह के बालिका की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। कुमारगंज थाना क्षेत्र में आग लगने से 6 घर जलकर को राख हो गया।सोमवार को आग से झुलसकर झोपड़ी में छिपे 6 माह बालिका सविता की मौत हो गई जबकि झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। आग की घटना के बाद यह परिवार बेघर हो गए हैं। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जयसवाल ,नायब तहसीलदार ने राजस्व और पुलिस कर्मियों की टीम के साथ घटना का जायजा लिया। मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पीड़ित परिवार को जहां उनके भोजन और ठहरने की व्यवस्था ग्राम प्रधान और कोटेदार दी गई है ।
सोमवार लगभग 11 बजे ग्राम बाहबर मऊ में अचानक अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। उस समय सभी लोग खेत में काम करने गए थे जिससे सुनील कुमार की पुत्री छ माह की मौत हो गई । जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते रामू,मंगरू,सुनील कुमार,राजेश कुमार, राकेश कुमार,राज बक्श की झोपड़ी भी धू-धूकर जल उठीं। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन छ घर जलकर राख हो गया उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल को आग से हुए नुकसानी का आकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है थानाध्यक्ष कुमारगंज शिव बालक ने बताया कि ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाने का प्रयास किया छ माह बालिका का शव पी एम के लिए भेज दिया गया है ।
Comments
Post a Comment