निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में उमडी मरीजों की भीड

 


निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में उमडी मरीजों की भीड

सैकडों मरीजों ने त्वचा व दांतों की बिमारियों का कराया उपचार

डा.सौम्या सिंघल व डा.मेघा सेठी ने मरीजों की जांच की....

मेरठ, 20 मार्च । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। त्वचा व दांतों के रोग से जुडी बिमारियों को दूर करने के लिये शहर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सकों द्वारा रविवार को जाग्रति विहार सैक्टर 8 स्थित स्किन हील क्लीनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का सैकडों मरीजों ने लाभ उठाया। कैंप में सुबह से ही मरीजों की भीड देखने को मिली, जिनका उपचार प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञा डा0सौम्या सिंघल द्वारा प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञा डा0मेघा सेठी द्वारा किया गया। उक्त दोनो चिकित्सकों द्वारा त्वचा व बालों बिमारियों के साथ साथ दांतों एवं मसूडों की बिमारियों का मुफ्त परामर्श दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज