अज्ञात कारणों से महिला कृषक समेत आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर हुई राख
अज्ञात कारणों से महिला कृषक समेत आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर हुई राख, दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के ग्राम अछोरा गांव स्थित खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, आग लगने से आधा दर्जन कृषकों की लगभग 6 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों समेत ग्रामीणों को कई घंटो तक मशक्कत करनी पड़ी।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अछोरा गांव निवासी महिला कृषक दयावती के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग की जानकारी जैसे महिला कृषक व ग्रामीणों को हुई वे गुहार लगाते हुए बल्टी में पानी व हरे डंडो को लेकर मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए, आग बुझाता ना देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फायर स्टेशन मिल्कीपुर को दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के एलएफएम विजय प्रकाश द्विवेदी, फायरमैन चालक संदीप भट्ट, संदीप कुमार अरविंद कुमार सत्यपाल यादव मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते उक्त किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों के सक्रियता के चलते अन्य किसानों की तैयार गेहूं की फसल बचाई जा सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर हुए अग्निकांड से नुकसान का आकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है। उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल का कहना है पीड़ित किसानों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। वहीं दूसरी तहसील क्षेत्र के परसावां गांव निवासी कृष्ण देव सिंह के मकान में लगी भीषण आग से संपूर्ण घर गृहस्ती जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ग्रामीण आग पर पाया काबू।
Comments
Post a Comment