घटना के कई दिन बाद भी इनायत नगर पुलिस नहीं दर्ज की प्राथमिकी

 


घटना के कई दिन बाद भी इनायत नगर पुलिस नहीं दर्ज की प्राथमिकी।


पीड़ित किशोरी कई दिनों से लगा रही इनायत नगर थाने का चक्कर। 


पीड़िता ने पुलिस पर लगाया विपक्षी से मिलीभगत का आरोप।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

इनायत नगर थाना के बारुन चौकी क्षेत्र अंतर्गत सारी चुमना गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा 16 वर्षीय किशोरी को बर्बरता पूर्वक मारे पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करना तो दूर रही कई दिन बीत जाने के बावजूद भी मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है।

बता दें कि जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा एक 16 वर्षीय किशोरी को बर्बरता पूर्वक मारे पीटे जाने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कई दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है। सारी चुमना गांव निवासी सबा बानो पुत्री मो० रईस ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि रविवार की देर शाम जमीनी रंजिश को लेकर गांव के चांद बानो व सायरा बानो पुत्री मोहम्मद जमील, अनीसुल निशा पत्नी मोहम्मद जमील, रेशमा पत्नी मोहम्मद वसीम, हसीना पत्नी मोहम्मद शमीम तथा जमील पुत्र अली रजा लाठी-डंडों से लैस एकजुट होकर आए और गाली गुप्ता देते हुए जमकर मारा पीटा तथा सोने की अंगूठी भी उक्त लोगों द्वारा छीन ली गई। जिसमें सबा बानो को गंभीर चोटें आई है। हल्ला गुहार सुनकर गांव के लोग दौड़कर बीच-बचाव किया तब पीड़ित किशोरी की जान बची। ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में घायल किशोरी को बेहोशी हालत में सीएचसी मिल्कीपुर इलाज के लिए लाया गया जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित किशोरी ने बताया कि दबंगों के खिलाफ कार्यवाही तो दूर रही घटना के चार दिन बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा अभी तक दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी कायम करना मुनासिब नही समझा।

प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया पीड़ित किशोरी द्वारा तहरीर दी गई है मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय