सात विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिए बिजनेस आइडिया
सात विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिए बिजनेस आइडिया
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सोमवार को मेधा फाउंडेशन द्वारा एग्रीस्केप-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय स्थित हाईटेक हाल में किया गया। इस दौरान सात एग्रीकल्चर विश्वविद्यालयों के 28 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बतौर मुख्यअतिथि कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने बैंकों के साथ एमओयू किया है। छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में किसी प्रकार की आर्थिक बाधा उत्पन्न नहीं होगी। उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाली हर प्रकार की आर्थिक बाधा को बैंक दूर करेगा।
इस दौरान चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय,कानपुर, बांदा कृषि विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्वविद्यालय, ब्रह्मानंद महाविद्यालय हमीरपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि के छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने शानदार एग्री बिजनेस आइडिया को प्रदर्शित किया जिसकी कुलपति ने जमकर सराहना की। छात्रों ने बताया कि बीज, मिट्टी परीक्षण केंद्र और फूलों की खेती भी कम लागत में की जा सकती है।
इस मौके पर डायरेक्टर डा.डी.नियोगी, डिप्टी डायरेक्टर डा. सत्यव्रत सिंह, सामुदायिक महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी व मेधा से रतज श्रीवास्तव, सोनाली अवस्थी, रवि मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बीमारी से बचाव के लिए पशु प्रबंधन जरूरी
मिल्कीपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सोमवार को गौवंशीय पशुओं का स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर द्वारा प्रायोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पशु प्रबंधन पर ध्यान नहीं देने से पशुओं में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए हमेशा शुद्ध एवं खुले जगह पर रखना चाहिए। महाविद्यायल के अधिष्ठाता डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि पशुओं को बीमारी से बचाव के लिए हमेशा शुद्ध पानी का प्रबंध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुओं को बांधने वाली जगह पर साफ-सफाई का अवश्य ध्यान दें। आयोजक सचिव डा. ऋषिकांत की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
Comments
Post a Comment