बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा
बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा
सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी अवधेश तिवारी ने बीते दिनों विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा दिये गये बयान की घोर निंदा की है।मंत्री द्वारा बयान दिया गया है कि हमारी सरकार ने इनका मानदेय 3500 से 10000 किया है,मीडिया प्रभारी ने बताया कि 2017 में सरकार की साजिश के चलते शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द कर दिया गया था।उस समय शिक्षामित्र लगभग 40 हजार रुपये वेतन पा रहे थे।शिक्षामित्रों से प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस की धरती पर वादा किया था कि शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी मेरी है।प्रधानमंत्री जी के वादे के बाद पूरे प्रदेश जा शिक्षामित्र भाजपा सरकार के साथ जुड़कर 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनवाने में मदत की लेकिन दुर्भाग्य रहा कि प्रधानमंत्री जी अपना वादा भूल गये।भाजपा ने चुनाव के समय में शिक्षामित्रों को अपने संकल्प पत्र में शामिल किया लेकिन सरकार बनने के बाद कोई ध्यान नही दिया गया।बीते 18 अक्टूबर 2023 को हम लोगों द्वारा लखनऊ में आंदोलन किया गया ।सरकार द्वारा उसी समय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया,कमेटी ने शिक्षा मित्र की समस्याओं को लेकर कई बैठकें की।जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई।उस समय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चुनाव बाद इसको लागू किया जायेगा।अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद शिक्षा मित्रों की समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है इसी बीच बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है।संगठन के ब्लॉक संरक्षक अरुण यादव ने बताया कि प्रदेश में लगभग 10000 शिक्षा मित्र मर चुके हैं लेकिन सरकार सिर्फ गुमराह कर रही है,संगठन के उपाध्यक्ष
रमाशंकर यादव द्वारा बताया गया कि वही कार्य शिक्षक कर रहे हैं उनको सम्मानजनक वेतन मिल रहा है वही कार्य शिक्षा मित्र कर रहें हैं उनको अल्पमानदेय दिया जा रहा है जो जीवनयापन के लिए बहुत कम है।संगठन के जिला संरक्षक सम्पूर्णा नन्द पाण्डेय का कहना है कि,सरकार समान कार्य समान वेतन दे जिससे शिक्षामित्र भी खुशहाल जीवन जी सकें।
Comments
Post a Comment