निर्विरोध चुने गए सभापति आचार्य सूर्यभान पांड़े


 निर्विरोध चुने गए सभापति आचार्य सूर्यभान पांड़े


सभापति का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट:राहुल मिश्र 

सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय ब्लाक के इसौली सहकारी समिति के निर्विरोध चुने गए सभापति आचार्य सूर्यभान पांड़े का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इसौली गांव निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा आचार्य सूर्यभान पांड़े सभापति व कस्बा माफियात गांव निवासी अरविंद यादव निर्विरोध उप सभापति चुने गए।साधन सहकारी समिति के सदस्य के रुप में अरवल गांव निवासी हंसराज यादव,सैनी गांव निवासी मिथलेश सिंह,अशरफपुर गांव निवासी रामअचल,चककारी भीट गांव निवासी मिही लाल,मोहम्मदपुर काजी गांव निवासी अफसार,भवानीपुर गांव निवासिनी कलावती यादव,निसासिन गांव निवासिनी श्रीमती कृपा निर्विरोध चुने गए।चुनाव अधिकारी रोहित चन्द्रा की देख-रेख में साधन सहकारी समिति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, प्रधान प्रतिनिधि बजरंग सिंह,सचिव कृष्ण राम यादव,राजधर शुक्ला,हाजी समसुज्जमा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज