अयोध्या के प्रगतिशील किसान को कृषि मंत्री ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित
अयोध्या के प्रगतिशील किसान को कृषि मंत्री ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित ।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। राष्ट्रीय वनस्पति अनु संधान संस्थान लखनऊ में आयोजित पुष्प कृषि मेला एवं वोगनविलिया महोत्सव मे पुष्प उत्पादन के लिए मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के बासगॉव अमानी गंज के प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल को कृषि राज्य मंत्री माननीय बल्देव सिंह औलख ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्य क्रम में बोलते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि किसान विविधीकरण अपना कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं ।
निदेशक एन बी आर आई श्री ए के शासनी ने कहा कि आने वाले समय में राम मन्दिर बनने के बाद अयोध्या में फूल की मांग बढ़ेगी ।निदेशक सी मैप श्री पी के त्रिवेदी ने कहा कि फूलों से इत्र तथा खाद बनाकर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है ।वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री एस के तिवारी ने फूलों से हर्बल कलर सिन्दूर आदि बनाने के बारे में बताया ।कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के वैज्ञानिक के जे सिंह के निर्देशन में तथा सहयोग डाक्टर सुरेश शर्मा ने किया ।
Comments
Post a Comment