लाखों रूपये की लागत से तैयार पानी की टंकी बनी शोपीस

 


लाखों रूपये की लागत से तैयार पानी की टंकी बनी शोपीस।


15 वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी में आज तक नहीं दी गई जल सप्लाई। 


बूंद बद पानी को तरस रहे आवास में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी।


रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।अयोध्या जनपद की चर्चित सीएचसी मिल्कीपुर परिसर में लाखों की लागत से तैयार की गई पानी की टंकी बनी शोपीस। टंकी में पानी सप्लाई ना होने से परिसर में बने आवास में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

बताते चले कि सीएचसी मिल्कीपुर परिसर में बीते 15 वर्ष पूर्व 25 हजार लीटर की पानी की टंकी लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार की गई। जिससे परिसर में बने सरकारी आवास में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पानी के लिए कोई असुविधा न हो। लेकिन 15 वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी में आज तक पानी सप्लाई न होने से सरकारी आवास में रहने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपने खर्चे से प्लास्टिक की टंकी अपने अपने आवास के छतों पर रखी गई है जिससे स्वास्थ्य कर्मी पानी की पूर्ति समयानुसार कर रहे थे। लाखों रुपए की लागत से तैयार पानी की टंकी में पानी सप्लाई न होने की बात की जानकारी तब हुई जब बीते बृहस्पतिवार की रात को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा व्यक्तिगत रखी गई पानी की टंकी में पानी सप्लाई देने वाला समरसेबल खराब हो गया। जिसके बाद बूंद बूंद पानी के लिए स्वास्थ्य कर्मी इधर-उधर ढूंढते नजर आए।

ज्ञातव्य हो कि सीएचसी मिल्कीपुर परिसर में 16 कमरों का आवास बना है जिसमें सभी कमरों में स्वास्थ्य कर्मी रहकर स्थानीय लोगों को रात दिन सेवा प्रदान किया करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज