गायत्री परिवार ने जनजागरण हेतु 1008 दीपों से दीप महायज्ञ
गायत्री परिवार ने जनजागरण हेतु 1008 दीपों से दीप महायज्ञ
रिपोर्ट:बेचन सिंह
गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गोरखपुर के द्वारा आज वैष्णवी लान पादरी बाजार मे 1008 दीपों से दीप महायज्ञ एवं भजन संध्या का कार्यक्रम शांतिकुंज के प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार, पं प्रेम प्रकाश मिश्र, संगीतकार रोहित निराला एवं कैलाश नाथ, संजय कुमार के द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि महामण्डलेश्वर किकेंश्वरी नंद गिरी एवं सुधा मोदी ने सर्वधर्म समभाव के मशाल प्रज्वलित कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने का संदेश दिए।
मशाल को प्रज्ज्वलित कर फादर अजीत लारेंन्स, सरदार जसपाल सिंह, डाॅ सत्या पाण्डेय, सनातनी श्रवण कुमार भोजवाल सहित सभी अतिथिगण परिक्रमा कर राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया।
तत्पश्चात महामण्डलेश्वर किंकेश्वर नंद गिरी ने कहा कि हम सब एक है, हम सब को जाति धर्म से उपर उठकर राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाने मे अपनी भूमिका बनाना होगा।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि डाॅ सत्या पाण्डेय, फादर अजित लारेंन्स, सरदार जसपाल सिंह, सुधा मोदी, रणविजय सिंह, विजय श्रीवास्तव, डाॅ पी एन सिंह, डाॅ एम पी सिंह, डाॅ डी एस सिंह, आशीष श्रीवास्तव, उपस्थित रहे, सभी अतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि डाॅ सत्या पाण्डेय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भारतीय संस्कृति की विशेषता सभी धर्मों की एकजुटता तथा आपसी सद्भावना से है उन्होंने राष्ट्र निर्माण पर जोर देते हुए यह भी कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण की इकाई मनुष्य है यदि व्यक्ति निर्माण के लिए परम पूज्य गुरुदेव के सिद्धांतों एवं आदर्शों को जीवन में उतारा जाए तो निश्चित ही भारत पुनः विश्वगुरु बनकर रहेगा।
इसलिए हम सभी को इस देवस्थान से संकल्प लेना चाहिए कि व्यक्ति निर्माण समाज निर्माण परिवार निर्माण से ही संस्कार और संस्कृति की स्थापना संभव हो सकेगा, हम सभी समाज में भिन्न-भिन्न माध्यमों से मानव उत्थान पर कार्य कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखना होगा।
व्यास पीठ से नारी जागरण पर महिला मण्डल प्रमुख तारा श्रीवास्तव एवं सर्वधर्म समभाव पर डाॅ पी एन सिंह ने उद्बोधन किया।
भजन संध्या कार्यक्रम मे संगीतकार रोहित कुमार निराला, अंशिका सिंह ने सभी को अपने गीत-संगीत से भाव विभोर कर दिया।
रचनात्मक अभियान को सतत गतिशील बनाने वाले विवेक गुप्ता, निर्भय नाथ वर्मा, राज कौशिक, अंकित सिंह, श्रवण कुमार भोजवाल एवं कार्यक्रम आयोजक मानस विहार कालोनी के आयोजक मण्डल के सम्मानित भाईयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया, तत्पश्चात भोजन प्रसाद वितरण हुआ।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव ने किया।
अंत मे मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आभार श्रीवास्तव, शैल त्रिपाठी, किरण त्रिपाठी, सुनैना मिश्रा, मीरा वर्मा, मार्कण्डेय पांडेय, बालमुकुन्द प्रसाद गुप्ता, एम एल यादव, राधेश्याम गौड, सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह, रणजीत बहादुर सिंह, रमेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र वर्मा, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या मे भाई बहिन एवं पूज्य माताएं उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment