अंतिम दिन तक कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुए 25 नामांकन

 


अंतिम दिन तक कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुए 25 नामांकन

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

नगर पंचायत चुनाव के अंतर्गत चल रहे नामांकन कार्यक्रम के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि इसके सातवें दिन तक अध्यक्ष पद के 20 दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। सोमवार को अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भाजपा प्रत्याशी चंद्रबली सिंह, बसपा प्रत्याशी सीता सिंह पत्नी भगवती सिंह, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी कमलेश यादव, भाजपा के बागी प्रत्याशी विजय कुमार उपाध्याय अग्गू व एवं निर्दल प्रत्याशी अयूब द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। कुल मिलाकर कुमारगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु 25 दावेदारों द्वारा अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। इसके अलावा नगर पंचायत के 13 वार्डों के सापेक्ष 92 दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज