संस्कार भारती ने 45 फीट की रंगोली बनाकर भू-अलंकरण दिवस मनाया
संस्कार भारती ने 45 फीट की रंगोली बनाकर भू-अलंकरण दिवस मनाया
प्राचीन धर्मग्रंथ और इतिहास प्रकृति के संरक्षण का संदेश देते हैं:डा० मंगलेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट:बेचन सिंह
गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहकर अपनी एक अलग छवि बनाने वाली अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत ने शनिवार को इंदिरा तिराहा गोलघर में 45 फीट की रंगोली बनाकर भू-अलंकरण दिवस मनाया।
इस अवसर पर पृथ्वी मां का रंगोली बनाकर अद्भुत श्रृंगार किया। जिसे आते जाते लोगों ने अवलोकन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रांत महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्त, प्रांत संरक्षक हरिप्रसाद सिंह, डॉ शरद मणि त्रिपाठी एवं सेवा भारती मातृ मंडल की प्रांत अध्यक्ष सुधा मोदी ने दीप जलाकर भू अलंकरण दिवस का शुभारंभ किया। इसी क्रम में सदस्यों ने संस्था का ध्येय गीत प्रस्तुत कर सभी ने पृथ्वी मां को नमन किया। प्रांत रंगोली विधा संयोजक सुरेंद्र प्रजापति, शिप्रा सिंह व शिखा सिंह ने विभिन्न रंगों से सजी सुंदर रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। साथ ही धरती मां का महत्व भी बताया। इस वसुंधरा दिवस के मुख्य अतिथि संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत के महामंत्री डा.मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति प्रकृतिमय व सृष्टिमय है। प्राचीन धर्मग्रंथ और इतिहास प्रकृति के संरक्षण का संदेश देते आए हैं। अब संस्कार भारती जैसी समर्पित संस्था भी प्रकृति के संरक्षण और संबर्द्धन के कार्य को आगे बढ़ा रही है।
सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र ने कहा कि लिखे हुए या बोले हुए एक हजार शब्दों से उतना प्रभाव नहीं पड़ता, जितना एक चित्र, फोटो अथवा गीत, संगीत या नाटक प्रस्तुति से पड़ता है। इसलिए प्रकृति को बचाने के लिए कलाओं का अद्भुत योगदान है। प्रांत के सह महामंत्री प्रेम नाथ ने कहा की धरती के छरण उसे रोकने की जरूरत है। हमें सिर्फ दिवसों में बध कर रहने की आवश्यकता नहीं है। सेवा भारती की मातृ मंडल की प्रांत अध्यक्ष सुधा मोदी ने कहा की धरती माता ने हमें प्रकृति के रूप में अच्छी सौगात दी है ऐसे में हम सभी को उसकी रक्षा का संकल्प लेना होगा। प्रांत संरक्षक डॉ. शरद मणि ने कहा कि धरती हमारी माता है हमारा दायित्व है कि उसकी रक्षा हमें ही करना होगा।
आभार ज्ञापन रीना जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कन्हैया श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, अनुपम सहाय, सौरभ, डा. दिव्यांशु डा. रेखा रानी, अनिता, विश्व मोहन, राकेश उपाध्याय, प्रवीण, श्याम मोहन, अजीत प्रताप, श्रीनारायण, प्रमोद चोखनी,अनूप अग्रवाल, विवेक अस्थाना, विवेक, मनोज, संतोष मणि, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment