7वें दिन कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुए दस नामांकन
7वें दिन कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुए दस नामांकन
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
नगर पंचायत चुनाव के अंतर्गत चल रहे नामांकन कार्यक्रम के 7 वें दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि इसके पूर्व छठे दिन तक अध्यक्ष पद के 10 दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। सातवें दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल सिंह, रालोद प्रत्याशी आभा सिंह, सपा प्रत्याशी विकास सिंह छोटू, बैजनाथ, उर्मिला, निर्मला देवी, अजय भान, मीना एवं विजय कुमार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। अब तक कुमारगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु 20 दावेदारों द्वारा अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
Comments
Post a Comment