शिविर में 700 भेड़ों की हुई स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में 700 भेड़ों की हुई स्वास्थ्य परीक्षण
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में विकास खंड मिल्कीपुर के गोरियन का पुरवा एवं कहुआ इनायतनगर में किया गया ।
शिविर में कुल 700 भेड़ों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनके शारीरिक विकास हेतु किट भी वितरित किए गए। इस दौरान महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉक्टर सत्यव्रत सिंह ने वर्ष भर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है और पशुओं की देखभाल बहुत जरूरी है। इस मौके पर महाविद्यालय के इंटर्नशिप करने वाले छात्र-छात्राएं भी मौके पर मौजूद रहे। कैंप आयोजित कराए जाने को लेकर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पीएस प्रमाणिक ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment