ईद मिलन समारोह में गले लगाकर बांटी खुशियां
ईद मिलन समारोह में गले लगाकर बांटी खुशियां
बड़ी संख्या में शामिल हिंदू-मुस्लिम वर्ग के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का दिया परिचय
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पंचायत खिहारन में ईद उल फितर के अवसर पर मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा में भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी की अगुवाई में ईद मिलन समारोह संपन्न हुआ।यहां सैकड़ों की संख्या में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत किया और एक दूसरे को गले लगाकर त्यौहार की बधाई दिया।इस प्रकार एक मंच पर इकट्ठा होकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया।ईद मिलन समारोह से पहले खिहारन ईदगाह में पेश इमाम मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी व हाफिज मो असलम रजा के नेतृत्व में ईद की नमाज पढ़ाई गई।नमाज के दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन,शांति व भाईचारा बढ़ाने के साथ-साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजीत मौर्य तथा संचालन रवीउल्लाह खान ने किया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीरज सिंह,दीवान समीर रंजन,संतराम,हल्का लेखपाल जगदंबा यादव,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,राम प्रताप यादव,सभाराज मौर्य,वकार अहमद खान,नौशाद खान,ताज मोहम्मद दद्दू, मो मुस्लिम,शब्बीर कुरैशी,कमाल अहमद खान,मो गुलजार खान,शमशाद खान,महताब खान सिब्लू,इंद्रजीत,राजेंद्र शर्मा,लल्लू यादव,शब्बीर अंसारी,मोहम्मद फरियाद,छेदी यादव,नूर मोहम्मद, चांद बाबू,फिरोज खान,सऊद खान, हफीज सलमानी,सूरज मौर्य,राज कुमार मौर्य,वेद पाठक,कमालुद्दीन,कलीम खान,नियाज़ अंसारी,मोहम्मद इस्लाम, मो शफीक,शरीफ प्रधान,मो सगीर,मो अकरम,मो असलम,कमर खान, कय्यूम खान,वकील खान,कर्मराज रावत,खुशी मौर्य समेत सैकड़ों की संख्या में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment