छात्रवृत्ति परीक्षा में शिल्पी और यश पाठक का चयन
छात्रवृत्ति परीक्षा में शिल्पी और यश पाठक का चयन।
पूर्ब मा वि विद्यालय कर्मडांडा के दोनो बच्चों को चार वर्षों तक प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपया छात्रवृत्ति
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा की छात्रा शिल्पी रावत पुत्री उमाशंकर रावत तथा छात्र यश पाठक पुत्र अजय पाठक का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ है।बताते चलें कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित बच्चों को प्रतिमाह रुपया 1000 छात्रवृत्ति के हिसाब से 4 वर्षों के लिए 48000 रूपया इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिया जाता है।इनके चयन पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा के शिक्षकों तथा बच्चों के अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है।शिक्षकों ने बताया कि जल्द ही दोनों बच्चों को विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा जिससे अन्य बच्चे भी इनसे प्रेरणा प्राप्त कर परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अयोध्या जिले के परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत कर्मडांडा में संचालित यह विद्यालय समय समय पर अपना लोहा मनवाता रहा है।खेलकूद से लेकर एकेडमिक गतिविधियों में जिले में विद्यालय का नाम हमेशा पहली कतार में रहता है।इस विद्यालय का पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा है जिसमें यहां के चार बच्चों ने सफलता प्राप्त किया था जिनके नाम क्रमशः खुशी कनौजिया, वान्या मिश्रा,प्रिया गुप्ता और कुंदन पाठक है।लगातार दूसरे वर्ष भी बच्चों के चयनित होने पर प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी,शिक्षिका प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,वंदना श्रीवास्तव,अनुदेशक वकार अहमद,कुमारी छाया,राजकुमार,छाया अग्रवाल,ग्राम प्रधान मुकेश पंडित,उमाशंकर रावत समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment