सीआरडीपीजी ने दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के साथ किया एमओयू पर हस्ताक्षर


सीआरडीपीजी ने दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के साथ किया एमओयू पर हस्ताक्षर


एक अकादमिक सत्र के लिए दोनों संस्थाओं में हुआ समझौता

कला संस्कृति और विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में करेंगे काम

रिपोर्ट: बेचन सिंह 

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर और दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज गोरखपुर के बीच कला, संस्कृति और विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में व्यावहारिक कार्यक्रमों के संचालन, शोध अनुसंधान और जागरूकता पाठ्यक्रम आदि चलाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। सीआरडीए एमपीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन सिंह एवं प्रबंधिका डॉ. विजय लक्ष्मी मिश्रा ने दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के साथ एमओयू साईन करने पर खुशी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में कला और संस्कृति के क्षेत्र में रचनात्मक कार्यक्रमों के ज़रिए छात्राओं को व्यावहारिक एवं अकादमिक प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न संस्थाओं से संपर्क कर एमओयू किया जा रहा है। इस अवसर पर दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फाउंडेशन के द्वारा विरासत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में अकादमिक, सांस्कृतिक एवं शोध अनुसंधान की विविध गतिविधियों का संचालन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के द्वारा विशेष शिविर और कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगीं और छात्राओं के हित में अनेक हितकारी प्रकल्पों और गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

इस अवसर पर आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. रेखा श्रीवास्तवा, डॉ. आस्था प्रकाश, सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत