फरसा बाबा भगवान परशुराम जी का हर्षोल्लास पूर्ण मना जन्मोत्सव,विद्वतजन व समाजसेवी हुए सम्मानित
फरसा बाबा भगवान परशुराम जी का हर्षोल्लास पूर्ण मना जन्मोत्सव,विद्वतजन व समाजसेवी हुए सम्मानित
ब्राह्मण कुल के आराध्यदेव है दादा परशुराम- पं. बृजेश पाण्डेय
रिपोर्ट:बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सामाजिक व धार्मिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के तत्वाधान में दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार अक्षय तृतीया को अग्रवाल भवन सभागार आर्यनगर गोरखपुर मे संस्था के संस्थापक व संरक्षक पं.बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य जी की अध्यक्षता व नेतृत्व मे तथा अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के संचालन में विश्ववन्द्य महाबाहु चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व महापौर डा. सत्या पाण्डेय
,विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी तथा अतिथि गणमान्य मे वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव, अमरनाथ जायसवाल,पं. मनोज शास्त्री रहे.
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम अतिथियों व संस्थापक जी ने मत्रोंचार के साथ भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को तिलक चंदन लगाकर पुष्प व माल्यार्पण करते हुए धूप-दीप प्रज्वलित किए एवं परशुराम जी से विश्व व राष्ट्र की रक्षार्थ हेतु कामना किये.अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किये.
मुख्य अतिथि डा. सत्या पाण्डेय जी ने कहा की पितृ भक्त परशुराम जी भृगुश्रेष्ठ महर्षि जमदग्नि द्वारा संपन्न पुत्रेष्टी यज्ञ से प्रसन्न देवराज इंद्र के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को अवतरित हुए थे,वे भगवान विष्णु जी के छठें आवेशावतार हैं,पितामह भृगु द्वारा नामकरण संस्कार के अन्नतर नाम राम तथा शिव जी द्वारा प्रदत परशु फरसा धारण किए रहने के कारण पशुराम कहलाये.
संस्थापक पं.बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने कहा परशुराम जी भारत के ब्राह्मण वंश मात्र के प्रतिनिधि नहीं रहे अपितु सनातन एवं शाश्वत मूल्यों की रक्षा के लिए सर्व समाज द्वारा समादरणीय एवं पूज्यनीय के साथ सदैव ही निर्णायक और नियामक शक्ति रहे. अश्वत्थामा, हनुमान जी और विभीषण की भांति भगवान परशुराम जी भी चिरंजीवी हैं। जन्मोत्सव के पश्चात उपस्थित,विप्रजन,अतिथिगण,
समाजसेवियों व पत्रकार बन्धुओं को यूपी रत्न सम्मान पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं.बृजेश पाण्डेय,कुलदीप पाण्डेय,विजय श्रीवास्तव, अमरनाथ जयसवाल,मनोज शास्त्री, नितिन श्रीवास्तव, शैलेश गुप्ता, निलेश श्रीवास्तव, मुन्ना साह, रुद्र उत्कर्ष शुक्ला,कृष्ण मोहन त्रिपाठी,विकास कुमार विश्वकर्मा,वीरेंद्र मिश्रा,निखिल कश्यप, धर्मेंद्र चौधरी,संजय मिश्रा,आशुतोष मिश्रा तथा राजन चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहें.
Comments
Post a Comment