श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति - स्वामी गजानंद शास्त्री


 श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति - स्वामी गजानंद शास्त्री

रिपोर्ट: राहुल मिश्र 

सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। हलियापुर के उमरा गांव में श्रीधाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य स्वामी गजानंद शास्त्री जी महराज कथा के प्रथम दिवस में बताया कि सत्संग से ही जीवन में विवेक अर्थात ज्ञान की प्राप्ति होती है,

,,बिनु सत्संग विवेक न होई।

राम कृपा बिनु सुलभ न सोई।।

श्रीमद भागवत कथा सुनने से जीवन का कल्याण होता है,और मोक्ष की प्राप्ति होती है, क्योंकि यह कथा मोक्षदायिनी कथा है। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य का दुःख इसी से दूर हुआ, धुन्धकारी जैसा महा आततायी दुष्ट का  भी कल्याण हुआ और कथा सुनकर मोक्ष को प्राप्त किया, तो हम सबका कल्याण क्यों नहीं होगा,हम सब श्रद्धा भक्ति के साथ परमात्मा का भजन और स्मरण करेंगे तो हम सबका की जीवन मंगलमय हो जायेगा।

इस कथा के मुख्य यजमान प्रताप बहादुर सिंह व सभी भक्तों ने भगवान की आरती उतारी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत